बिर्रा, दिनांक 15 अगस्त 2025 – जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिर्रा में आज स्वतंत्रता दिवस एवं प्री-जन्माष्टमी के संयुक्त आयोजन का भव्य समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गीता तिवारी (सेवानिवृत्त शिक्षक ) द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
प्री-जन्माष्टमी सेलिब्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एस के तिवारी जी (सेवानिवृत्त शिक्षक) द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया, जिसके तहत भगवान श्रीकृष्ण की झांकियाँ, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, भजन-कीर्तन एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सजे तो वातावरण में धार्मिक और सांस्कृतिक रंग घुल गए।
विद्यालय के प्राचार्य राम मनहर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशप्रेम, सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ। जिसमें सभी छात्र /छात्राएं, पालक, शिक्षक, पत्रकार साथी सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

0 टिप्पणियाँ