धान खरीदी केंद्र शक्ति पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया। समारोह में घनश्याम पटेल समिति के भूतपूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कांदानारा, धनेश्वर पटेल, परमेश्वर सिदार सहित मरकाम गोढ़ी समिति के सभी सदस्य भी विशेष भागीदार रहे।
कार्यक्रम के दौरान धनीराम साहू, धान खरीदी केंद्र शक्ति के प्रभारी, ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्कि आने वाले दिनों में इसके लाभ भी प्राप्त होंगे। ग्राम कांदानारा के ग्रामवासी इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए और उन्होंने वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान दिया।
इस आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल का संकेत देते हुए इस क्षेत्र में वृक्षरोपण के महत्व को भी रेखांकित किया। स्थानीय जनसमुदाय ने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण के साथ-साथ जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आगामी दिनों में जल, वायु और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा। ग्रामवासियों ने इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प भी लिया।

0 टिप्पणियाँ