हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए तहसील कार्यालय परिसर सक्ती में शिविर होगा आयोजित




              सक्ती, 02 जुलाई 2025// सक्ती जिले में परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैम्प का आयोजन 4 जुलाई को तहसील कार्यालय परिसर सक्ती में 10.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एचएसआरपी कैम्प आयोजन का उद्देश्य जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के समस्त पंजीकृत वाहनों में हाई स्क्यिूरिटी नम्बर प्लेट लगवाने सुनिश्चित करने हेतु आम जनता को प्रेरित किया जाना है। जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन विभाग के द्वारा कैंप में वाहन स्वामियों से उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार चेक कर मोबाईल अद्यतन कर एचएसआरपी हेतु निर्धारित शुल्क सहित आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करवाया जावेगा। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। दोपहिया वाहन, मोपेड, स्कूटर, कृषि ट्रैक्टर एवं ट्रॉली के लिए 365.80 रूपये, तिपहिया वाहन एवं अशक्त वाहन के लिए 427.16 रूपये, हल्के मोटरयान के लिए 656.08 रूपये और वाणिज्यिक मध्यम एवं भारी वाहन (बस, ट्रक आदि) के लिए 705.64 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वाहन स्वामी स्वयं वेबसाईट https://cgtransport.gov.in/ के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं अथवा अपने नजदीकी परिवहन सुविधा केन्द्र में जाकर भी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी ) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के समस्त पंजीकृत वाहन स्वामी को परिवहन विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि  यथाशीघ्र अपने वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चत करें ताकि अनावश्यक परेशानी व जुर्माना से बचा जा सके। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवेदन के लिए मूल आर सी, आधार और वाहन स्वामी का मोबाईल नंबर लाना आवश्यक है।




              सक्ती, 02 जुलाई 2025// सक्ती जिले में परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैम्प का आयोजन 4 जुलाई को तहसील कार्यालय परिसर सक्ती में 10.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एचएसआरपी कैम्प आयोजन का उद्देश्य जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के समस्त पंजीकृत वाहनों में हाई स्क्यिूरिटी नम्बर प्लेट लगवाने सुनिश्चित करने हेतु आम जनता को प्रेरित किया जाना है। जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन विभाग के द्वारा कैंप में वाहन स्वामियों से उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार चेक कर मोबाईल अद्यतन कर एचएसआरपी हेतु निर्धारित शुल्क सहित आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करवाया जावेगा। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। दोपहिया वाहन, मोपेड, स्कूटर, कृषि ट्रैक्टर एवं ट्रॉली के लिए 365.80 रूपये, तिपहिया वाहन एवं अशक्त वाहन के लिए 427.16 रूपये, हल्के मोटरयान के लिए 656.08 रूपये और वाणिज्यिक मध्यम एवं भारी वाहन (बस, ट्रक आदि) के लिए 705.64 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वाहन स्वामी स्वयं वेबसाईट https://cgtransport.gov.in/ के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं अथवा अपने नजदीकी परिवहन सुविधा केन्द्र में जाकर भी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी ) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के समस्त पंजीकृत वाहन स्वामी को परिवहन विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि  यथाशीघ्र अपने वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चत करें ताकि अनावश्यक परेशानी व जुर्माना से बचा जा सके। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवेदन के लिए मूल आर सी, आधार और वाहन स्वामी का मोबाईल नंबर लाना आवश्यक है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689