राजमहल विवाद मामले में श्रीमती गीता सिंह ने हटरी धर्मशाला में ली पत्रकार वार्ता

 


 गीता सिंह ने कहा- मेरी शादी 1990 में राजा सुरेंद्र  बहादुर सिंह के साथ हुई थी


राजेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, टेकचंद जायसवाल ये लोग घटना में शामिल ही नहीं थे, उन्हें फंसाया जा रहा है 


सक्ती- 25 जून 2025 को शक्ति के राजमहल में हुए विवाद के मामले में 20 जुलाई 2025 को शक्ति की हटरी धर्मशाला में श्रीमती गीता सिंह के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, इस पत्रकार वार्ता में सफेद महल शक्ति की श्रीमती दिव्या सिंह एवं जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के पूर्व अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे भी शामिल थे, पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीमती गीता सिंह ने बताया कि 25 जून की घटना में जो लोग शामिल ही नहीं थे, उनका भी नाम पुलिस ने मामले में दर्ज किया है तथा इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को लिखित में दिया है, एवं जरुरत पड़ेगी तो वे ऊपर भी जाकर इस संबंध में अपना पक्ष रखेंगी तथा श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि उनका विवाह 1990 में राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ हुआ था एवं वे विवाह के बाद कुछ दिनों के लिए पारिवारिक कारणों से बाहर चली गई थी, किंतु उन्होंने अपना अधिकतम समय सक्ति पैलेश में ही व्यतीत किया है, तथा राजा सुरेंद्र बहादर सिंह को कुछ लोगों द्वारा अंधेरे में रखकर मेरे एवं राजा साहब के संबंधों में कड़वाहट लाने का प्रयास किया गया तथा कुछ वर्षों पूर्व हमारे साथ दुर्व्यवहार भी किया गया, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी थी, श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि 25 जून को वे सुबह अपने सामाजिक लोगों के साथ तुरींधाम दर्शन करने गई थी एवं तुरीं धाम से दर्शन कर वे वापस राजमहल शक्ति पहुंची तथा उन्हें पूर्व में न्यायालय एवं महिला बाल विकास विभाग के आदेशानुसार राजमहल शक्ति में उनके कमरे में रहने के लिए वे जाना चाहती थी, किंतु वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा अप्रिय स्थिति निर्मित कर दी गई तथा उन्हें इस बात का पता चला कि वे जिस कमरे में वे रहती थी वहां का भी ताला इत्यादि तोड़ दिया गया है, एवं वे 25 जून की घटना से स्वयं आहत है, तथा राजमहल के अंदर वे केवल 5-6 लोगों के साथ ही प्रवेश की थी एवं महल के दरवाजे के बाहर उनके सामाजिक रूप से करीब 40-50 लोग थे, श्रीमती गीता सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा श्रीमती गीता सिंह से यह पूछे जाने पर की क्या उनके साथ राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, टेकचंद जायसवाल भी थे तब उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरे साथ राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, टेकचंद जायसवाल नहीं थे, श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि वे शक्ति पैलेश में 1990 में राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ विवाह होकर यहां आई थी एवं आगे भी वे शक्ति में ही रहकर यहां के पैलेश की इज्जत को बनाए रखना चाहती हैं, एवं वे यहां रहते हुए सामाजिक रुप से गांव में तथा शहर में लोगों से संपर्क में रहेंगी एवं वर्तमान में श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि पैलेश में मुझे जगह नहीं मिलने के कारण मैं सफेद महल में निवास कर रही हूं

पत्रकार वार्ता में रमेश चंद्र अग्रवाल ने भी रखा अपना पक्ष

वही 20 जुलाई को हटरी धर्मशाला में श्रीमती गीता सिंह द्वारा बुलाई गई पत्रकार वार्ता के दौरान राजकुमार अग्रवाल के बड़े भाई रमेश चंद्र अग्रवाल ने भी उपस्थित पत्रकारों को बताया कि उनका छोटा भाई 25 जून को सुबह से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक घर पर ही था, एवं उनकी माता जी की तबीयत उस दिन खराब थी, जिसके कारण उनका पूरा परिवार उनके पुराने पैतृक घर में ही एकत्रित हुआ था एवं राजकुमार अग्रवाल का नाम अनावश्यक रूप से इस मामले में घसीटा गया है, जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया है, रमेश चंद्र अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ उनके पूज्य स्वर्गीय पिता श्री मांगेराम अग्रवाल के साथ पारिवारिक संबंध रहे हैं, तथा राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जब भी उनके घर पर आते थे वे पूरी आत्मीयता के साथ उनके परिवार जनों से मुलाकात करते थे, एवं उनका छोटा भाई राजकुमार अग्रवाल भी राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ पारिवारिक रूप से संबंध होने के नाते श्रीमती गीता सिंह का भी समय-समय पर सहयोग करता था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689