◼️ गांजा खरीदकर कर परिवहन करने आरोपीगण गुलाब देवांन, उत्तम श्रीवास गिर0


◼️ आरोपीगण के कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन करने में प्रयुक्त स्कूटी वाहन सहित 02 नग मोबाइल, कुल 2,30,000 रूपये की सम्पत्ति जप्त

◼️आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर 

            ----000----

              मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 18.07.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 01 स्कुटी वाहन में दो ब्यक्ति गांजा लेकर रायगढ तरफ से सक्ती की ओर आ रहा है। कि सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक प्रावाधानों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मसनिया चैक नेशनल हाईवे रोड पंहुचकर घेराबंदी किया। जो कुछ देर बाद मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक बिना नंबर का टीव्हीएस जुपिटर स्कुटी में बैठे दो ब्यक्ति रायगढ तरफ से आते दिखाई दिये, जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया, उक्त वाहन पर जिसमे दो ब्यक्ति सवार थे, जिनसे नाम व पता पूछने पर अपना नाम 01. गुलाब देंवांगन पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ छोटु देवांगन उम्र 19 वर्ष सा0 वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा सक्ती, 02. उत्तम श्रीवास पिता टेनूराम श्रीवास उम्र 35 वर्ष सा0 मुकडेगा टांगर पारा थाना लैलुगा जिला रायगढ (छ0ग0) निवासी होना बताया। पूछताछ पर गुलाब देवांगन द्वारा स्कुटी के पीछे बैठे उत्तम श्रीवास निवासी लैलुगा से गांजा खरीदकर बिक्री करने लाना तथा घर तक छोडने साथ में आना बताया गया। मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 01. गुलाब देंवांगन पिता लक्ष्मी नारायण उर्फ छोटु देवांगन उम्र 19 वर्ष सा0 वार्ड नंबर 02 कसेरपारा सक्ती बिना नंबर के टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कुटी के डिक्की को चेक करने पर 04 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ तथा एक पीला रंग के पन्नी में भरा हुआ तथा स्कुटी के पीछे बैठे 02. उत्तम श्रीवास पिता टेनुराम श्रीवास उम्र 35 वर्ष सा0 मुकडेगा टांगर पारा थाना लैलुगा जिला रायगढ के पास मे रखा हुआ एक सफेद रंग के बोरी में 05 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ तथा एक पीला रंग के पन्नी में भरा हुआ तलाशी लेने पर कुल 09 पैकेट तथा 2 पन्नी में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा पृथक पृथक रखे मिला। उपरोक्त गांजा को रखने एवं परिवाहन करने के संबंध में गुलाब देवांन एवं उत्तम श्रीवास को नोटिस दिये जाने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिया गया जो बरामद उपरोक्त गांजा का तौल करने पर कुल 11 किलो गांजा कीमती 1,10,000रू का होना पाया गया। आरोपीगण का कृत्य धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से कुल 11 किलो गांजा कीमती 1,10,000रू, एक टीव्हीएस जुपिटर स्कुटी कीमती 100000 रू 02 नग मोबाईल किमती 20,000 रू0 जुमला कीमती 230,000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। प्रकरण में आरोपीगण 01. गुलाब देंवांगन, 02. उत्तम श्रीवास को गिरफ्तारी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

   उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक लखन पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), निरीक्षक अमित सिंह (सायबर सेल प्रभारी) के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आरक्षक जोगेश राठौर, बृजमोहन नेताम व सायबर टीम से आरक्षक अलेक्सयुस मिंज, गोपाल साहू, जितेंद्र कंवर, पवन साण्डे, कमलेश लहरे, कमलकिशोर सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689