देवरमाल (सक्ति): प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, देवरमाल में सद्भावना एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश»-प्रेरित "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत वृक्षारोपण का विशेष आयोजन हुआ, जो समिति के सदस्यों एवं किसानों की भागीदारी से सफल रहा।
कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष पहलवान दास महंत, सरपंच श्री योगेन्द्र साहू, महामंत्री विजय जायसवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराम जायसवाल, प्रबंधक बलवन महंत, समिति सहायक दादू खुंटे के साथ ही अनेक किसान बंधुगण उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर वक्ताओं ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि वृक्ष ही मानव जीवन का आधार हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत कई पौधे लगाए गए, जो भविष्य में हरित भूमि एवं पर्यावरण की रक्षा में सहायक होंगे।
"एक पेड़ माँ के नाम" का यह कार्यक्रम समाज में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने इस पहल को सराहा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

0 टिप्पणियाँ