*DRM (NIC) सुश्री साधना गुप्ता जी के द्वारा सक्ति जिले के एसपी ऑफिस सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग सक्ति के पब्लिक एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं आयुष्मान ऑपरेटर/JDS OPERATOR को सड़क दुर्घटना में पीड़ितो के नगदी रहित उपचार हेतु i RAD/eRAD PORTALS के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी (ABPMJAY) डॉ सुदर्शन भारद्वाज भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए*..

0 टिप्पणियाँ