*सहज,सरल एवं आध्यात्मिक प्रवृति के रामनारायण गुरुजी द्वारा देहदान सामयिक एवं अनुकरणीय कदम... अधिवक्ता चितरंजय पटेल*
सहज,सरल एवं आध्यात्मिक प्रवृति के स्वर्गीय राम नारायण पटेल गुरुजी द्वारा देहदान सामयिक एवं अनुकरणीय कदम है, यह बात बताते हुए अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति सक्ती के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अघरिया समाज के कोषाध्यक्ष एवं गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राजकुमार पटेल के पिताजी व आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती के भूतपूर्व प्राचार्य स्वर्गीय राम नारायण पटेल के स्वर्गवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे जीवन भर मेरे पिताजी देहदानी स्वर्गीय घनश्याम सिंह पटेल के करीब रहे तथा उनसे प्रेरित होकर उन्होंने भी मृत्यु उपरांत देहदान की घोषणा की थी जिससे परिजनों ने उनके मृत्यु पश्चात उनका शव मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के सुपुर्द कर दिया गया था।
अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष डमरूधर पटेल ने आज स्व रामनारायण पटेल के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व सद्गति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। अध्यक्ष डमरू पटेल ने बताया कि शुक्रवार २५ जुलाई २०२५ को गृह ग्राम किरारी (डभरा) में उनका चंदन पान व दशगात्र कार्यक्रम आयोजित है जिसमें उनके सुपुत्र राजकुमार पटेल ने स्वजातीय बंधुओं को शामिल होकर उनके आत्मा की शांति व सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने का आग्रह किया है ।

0 टिप्पणियाँ