*अनुनय का एक और विद्यार्थी मेरिट में ,अब दो विद्यार्थी मेरिट सूची में , पुनर्मूल्यांकन से अंक बढ़ा*

 



*नगर का प्रतिष्ठित एवं उत्कृष्ट विद्यालय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति से 2025 की बोर्ड परीक्षा में एक छात्रा ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया था तथा अभी जो पुनर्मूल्यांकन के नतीजे घोषित किए गए जिसमें एक और छात्रा का अंक बढ़ने के बाद अब उसका मेरिट में आना तय है। संस्था प्रमुख योगेश कुमार साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था की छात्रा कक्षा दसवीं से प्रेरणा साय पिता दयानंद साय का प्राप्तांक 600 में 587 हो गया है। इनका 97.83% है जो कि राज्य की मेरिट सूची के 9वें रैंक में आना लगभग तय है। प्रेरणा के पिता इंजीनियर हैं तथा माता शिक्षिका है, और वह बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती है इसके पहले छात्रा सौम्या अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल ने 12वीं में 500 में 481 अंक लाकर 8वां स्थान प्राप्त कर चुकी है। इसके पहले सत्र 2022 कि बोर्ड परीक्षा में चिराग अग्रवाल तथा 2023 कि बोर्ड परीक्षा में विवेक अग्रवाल तथा श्रेया पाण्डेय एवं 2024 की बोर्ड परीक्षा में राहुल ग़बेल भी बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बना चुके हैं और संस्था की श्रेष्ठता सिद्ध कर चुके हैं . इस प्रकार लगातार यह चौथा वर्ष है इस संस्था का कोई न कोई छात्र राज्य के मेरिट सूची में अपना स्थान बना रहा है तथा अपने परिवार, इस विद्यालय, नगर एवं जिले का नाम रोशन हो रहा है। इस प्रकार की उपलब्धि वाला जिले का यह एकमात्र संस्थान बन गया है . वर्तमान सत्र में 22 विद्यार्थी 90% से अधिक अंक भी प्राप्त किए हैं तथा दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षाओं में इस संस्था के विद्यार्थी नगर में प्रथम आ रहे हैं। पुनर्मूल्यांकन से पहले संस्था के10 वीं छात्र ऋषभदेव मिश्रा पिता रवींद्रनाथ मिश्रा ने 600 में 582 अंक प्राप्त कर शक्तिनगर में प्रथम स्थान व जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया था। इस प्रकार यह विद्यालय नगर एवं क्षेत्र के सभी गण मांन्य लोगों का पसंदीदा विद्यालय बन चुका है . संस्था के इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर संस्था प्रमुख के द्वारा समस्त स्टॉफ को को उनके

अनमोल सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है तथा समस्त विद्यालय के स्टॉफ ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689