आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, बच्चों का भविष्य संकट में – श्याम सुंदर अग्रवाल के पहल से कसेरपारा स्कूल में फिर शुरू हुआ एडमिशन



सक्ती जिले के जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री आत्मानंद स्कूल गंभीर शिक्षकीय संकट से गुजर रहा है। स्कूल में बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, कॉमर्स, आर्ट्स व एग्रीकल्चर जैसे प्रमुख विषयों के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। इतने सारे विषयों में केवल दो विषयों के ही शिक्षक उपलब्ध हैं। इसके अलावा, प्रायमरी सेक्शन में 3 और मिडिल सेक्शन में 2 शिक्षकों की भी भारी कमी बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।


सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसी विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का कार्यालय स्थित है, जिसे पालकों द्वारा लिखित रूप में कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभिभावकों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।


इसी तरह की शिक्षकीय संकट की स्थिति कसेरपारा स्थित आत्मानंद स्कूल में भी देखने को मिली, जहां कक्षा 11वीं और 12वीं में कॉमर्स विषय के शिक्षक की अनुपलब्धता के कारण छात्रों का एडमिशन रोक दिया गया था। इस बात की जानकारी मिलने पर अभिभावकों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल से संपर्क किया।


नगर प्रमुख अग्रवाल ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्यालय प्राचार्य पीली गबेल से बात की, जहाँ यह स्पष्ट हुआ कि शासन की ओर से कॉमर्स विषय के लिए कोई शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्रवाल ने अपने निजी वहन पर शिक्षक दीपक जी को उपलब्ध कराया और स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू करवाई। नगर में उनकी इस संवेदनशीलता और तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भी अग्रवाल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


यह मामला न सिर्फ शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि यदि इच्छाशक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी हो तो समस्याओं का समाधान संभव है। पालक और छात्र अब मांग कर रहे हैं कि सभी आत्मानंद स्कूलों में जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्त किए जाएं, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689