अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसान जवान संविधान जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी जनसभा में शामिल होंंगे, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती के लिए दिशा-निर्देश देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ कांग्रेस संगठन के अलावा अनुशंगी संगठनों की लगातार बैठकें ले रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की सभा को ऐतिहासिक बनाने जुटे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष का क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम स्थगित किया गया है। डॉ. महंत इस दौरान राजधानी रायपुर सहित आसपास के कांग्रेस संगठनों से संवाद स्थापित कर किसान जवान संविधान जनसभा को सफल बनाने जुटे हुए हैं।
-------------

0 टिप्पणियाँ