जिला प्रशासन के प्रयास से शासकीय चिकित्सालय में आई रौनक...

 




नवीन जिला सक्ती के शासकीय चिकित्सालय में अव्यवस्था के आलम को देखते हुए जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने अपर कलेक्टर के एस पैंकरा को अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त_दुरुस्त करने की जवाबदारी दी जिसके बाद उन्होंने सात दिन के सतत प्रयास से प्रथम दृष्टया अस्पताल के इंफ्रा स्ट्रक्चर पर ध्यान देते हुए आज अस्पताल की सफाई व्यवस्था के साथ ही रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, पैथोलॉजी, प्रसूति कक्ष आदि की बाह्य व्यवस्था में व्यापक सुधार लाया है जिसके निरीक्षण के लिए आज जिला कलेक्टर के साथ एडिशनल कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार सहित जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों में प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि) एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, रामनरेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

इन पलों में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने प्रभारी अपर कलेक्टर के एस पैकरा के प्रयास की सराहना करते हुए वर्तमान व्यवस्था की निरंतरता के प्रति आगाह किया। पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर के एस पैंकरा के कदम को प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय बताते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन समन्वय साथ अस्पताल उत्थान के गतिविधियों को अंजाम दे ताकि शासकीय अस्पताल का जिला अस्पताल में शीघ्र उन्नयन हो सके, तो वहीं प्रभारी अपार कलेक्टर के एस पैंकरा ने अस्पताल उत्थान के कार्य में लगे सभी सहयोगियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी जिलेवासियों के एक सुंदर और सुसज्जित जिला हॉस्पिटल का सपना साकार हो सके। तदपश्चात जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृपाल सिंह कंवर, बी एम ओ डा सूरज सिंह राठौर, सिविल सर्जन डॉ संतोष पटेल के साथ हॉस्पिटल परिवार के डी पी एम कीर्ति बड़ा, बी पी एम अर्चना तिवारी की ओर से आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

आज कार्यक्रम की शुरुवात जिला कलेक्टर के साथ उपस्थित आगंतुकों के द्वारा सांकेतिक सफाई अभियान के साथ हुआ पश्चात कलेक्टर के साथ सभी ने अस्पताल एवं परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिस पर सभी ने वर्तमान सफाई एवं व्यवस्था की तारीफ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689