सक्ती.... विगत 1 मई से प्रारंभ हुए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आज सुबह सक्ती के सेजस स्कूल मैदान में समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि सक्ती जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नोडल तथा जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार , भाजपा सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा , जिला सक्ती के सांसद प्रतिनिधि श्री रंजन सिंहा , युवा मोर्चा पदाधिकारी श्री गजेन्द्र राठौर , जिला फुटबाल संघ के सचिव श्री दीपक गुप्ता , जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री एन पी गोपाल , कराते संघ से स्नेहाशीष डे, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज आदि मंचासिन थे। अपने उद्बोधन में जिला कलेक्टर ने बच्चों को खेल से जुड़ने तथा अनुशासित रहते हुए हमेशा खेलों से जुड़े रहने की बात कही । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में सीखे खेलों को हमेशा जीवंत रखने की बात कहते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला । स्वागत भाषण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री एन पी गोपाल ने प्रस्तुत किया । समापन समारोह में कराते के प्रतिभागियों के द्वारा तथा एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के द्वारा अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के अंत में एक माह तक चले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तथा संबंधित खेलों के प्रशिक्षित कोचों को प्रशस्ति पत्र मंचस्थ अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 प्रतिभागियों ने खेल प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन व्याख्याता देवाशीष बनर्जी ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्ती नोडल भोग सिंह कंवर , डभरा नोडल राजेश नायक,जैजैपुर नोडल खगेश भारद्वाज, विनोद उरांव , बाबू लाल सिदार , किशन रातें, मोहन सिंह राठिया, कलेश्वरी साहू, बबीता गोंड, अजय किशोर शाहा, किशोर तिर्की, चंद्र प्रकाश तिवारी , मोहन प्यारे पटेल , रामनारायण धीवर, एम विकास देवांगन, राजेश यादव , भास्करन नायर, जय प्रकाश बघेल , रविंद्र मिश्रा धनेश पटेल आदि का योगदान




0 टिप्पणियाँ