*कलेक्टर ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉप–10 में शामिल विद्यार्थियों को किया सम्मानित*



       सक्ती 08 मई 2025// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट परिसर में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रदेश स्तर पर टॉप-10 सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, पुस्तक देकर सम्मानित किया l कलेक्टर ने सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी टॉप-10 की सूची में स्थान बनाने तथा जिले के नाम रोशन करने पर मिठाई खिलाते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर छात्र श्री प्रवीन प्रजापति ने बताया की वह आगे चलकर आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास कर इंजीनीयर बनना चाहते है। इसी प्रकार छात्रा सुश्री सौम्या अग्रवाल ने कहा की वे आगे चलकर प्रोफेसर ऑफ इकोनॉमिक्स बनना चाहती है l सभी बच्चे आगे चलकर कोई  कलेक्टर, इंजीनियर या डाक्टर, प्रोफेसर बनना चाहते है। साथ ही सभी बच्चो ने अपनी सफलता पर अपने पैरेंट्स, शिक्षक सहित आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी संबंधित को धन्यवाद दिया है l 

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने सभी बच्चो को बधाई देते हुए उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई दी। कलेक्टर ने कहा की बच्चो की सफलता के पीछे उनके अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है l कलेक्टर ने कहा की हमे एक लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

     उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा विगत दिवस कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है l जिसमे अनुनय कॉन्वेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय से सुश्री सौम्या अग्रवाल पिता श्री बजरंग अग्रवाल कक्षा 12 वीं में 96.20 के साथ प्रदेश में आठवां स्थान और सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर के श्री प्रवीन प्रजापति पिता श्री उमेश प्रजापति ने कक्षा 10 वीं में 98.67% के साथ प्रदेश में चौथा स्थान, कामधेनु पब्लिक स्कूल तुलसीडीह किरारी ( डभरा ) के सुश्री कलिंदी पटेल पिता श्री जगनारायण पटेल ने कक्षा 10वीं में 98.50% के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान, जी.एस.सी. मॉडल कॉन्वेंट स्कूल जैजैपुर के सुश्री मेघा चंद्रा पिता श्री ऋषभ लाल चंद्रा ने 10वीं में 98.50% के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर के सुश्री कोमल यादव पिता श्री सुंदरलाल यादव ने 10वीं में 98.33% के साथ प्रदेश में छठवां स्थान, ज्ञान शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाराद्वार के सुश्री पायल पिता श्री जय सिंह ने 10वीं में 98.33% के साथ प्रदेश में छठवां स्थान, कामधेनु पब्लिक स्कूल तुलसीडीह किरारी ( डभरा ) के सुश्री अंशु पटेल पिता दिलेश्वर पटेल ने 10वीं में 98.00% के साथ प्रदेश में आठवां स्थान और सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर के श्री शुभम देवांगन पिता चुन्नीलाल देवांगन ने 10वीं में 97.67% के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री विश्वास कुमार, विद्यार्थियों के पालक और शिक्षक उपस्थित थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689