जिला अधिवक्ता संघ ने नवागत न्यायाधीश किया अभिनंदन...



कुछ आप सीखें ...कुछ हम सीखें... यही है न्यायदान की प्रक्रिया... लीना अग्रवाल, न्यायाधीश

 

कुछ आप सीखें ...कुछ हम सीखें... यही है न्यायदान की प्रक्रिया, यह बात कहते हुए नव पदस्थ द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल ने बताया कि एक वकील भी ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होता है इसलिए बार और बेंच के परस्पर समन्वय से न्याय दान की प्रक्रिया भलीभांति संचालित होती है।

विदित हो कि जिला अधिवक्ता संघ सक्ती द्वारा आज नव पदस्थ न्यायाधीश लीना अग्रवाल के नवीन पदस्थापना पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित प्रधान परिवार न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने अपना स्मरण साझा करते हुए कहा कि न्यायाधीश लीना जी सुलझी हुई जज हैं जिनका सहयोग न्यायदान की प्रक्रिया में अधिवक्ताओं को मिलेगा। प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने बताया कि लीना अग्रवाल वरिष्ठ जज होने से पूरे न्याय परिवार को मातृत्व स्वरूप स्नेह मिलेगा तथा हम सबको उनसे सीखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की ओर से प्रथम संबोधन करते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि नव पदस्थ न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल के २१ सालों के न्याय दान की सफर में सक्ती दसवां पड़ाव है इससे पूर्व आप राजधानी रायपुर के साथ विधि वेत्ताओं का शहर राजनांदगांव में पदस्थ रही हैं तो वहीं सुदूर जशपुर और बस्तर में भी सहजता से न्यायदान की हैं तथा उनके इस लंबे अनुभव का लाभ निश्चित रूप से अधिवक्ता संघ सक्ती को मिलेगा। अधिवक्ता मनोज अग्रवाल ने चुटिले अंदाज वकीलों के पेशेगत मजबूरियों की बात कहते हुए नवागत जज से आशीर्वाद मिलते रहने की कामना की तो वहीं परमेश्वर जायसवाल ने एक जूनियर के नाते विश्वास व्यक्त किया कि शिष्य की तरह हम सबको सीखने का मौका मिलेगा। शकील मोहम्मद ने सक्ती बार के समृद्ध इतिहास की बात करते हुए बताया कि यहां पदस्थ न्यायाधीश उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के रूप एलिवेट हुए हैं तो वहीं अधिवक्ता दिगम्बर चौबे अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नव पदस्थ न्यायाधीश को न्यायदान में अधिवक्ता संघ का भरपूर सहयोग मिलने की बात कही।

अभिनंदन समारोह का सफल संचालन अधिवक्ता संघ सचिव सुरीत चंद्रा ने किया।



आज कार्यक्रम की शुरुआत में संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल पटेल, पुस्तकपाल मुरली देवांगन, सांस्कृतिक सचिव चंद्रकुमार भारद्वाज के साथ अधिवक्ता श्याम सुंदर अग्रवाल, ऋषिकेश चौबे, एम एम रहमान, राकेश रोशन महंत, उदय वर्मा, दादू चंद्रा, महेश अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, अलका जायसवाल आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अभ्यागतों का अभिनंदन किया तो वहीं उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अपना परिचय देते हुए नव पदस्थ जज श्रीमती लीना अग्रवाल को बधाईयां दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689