अग्रवाल समाज की महिला जागृति शाखा के सदस्यों द्वारा . आज नवरात्रि के पावन अवसर पर मां अष्टभुजी अड़भार के लिए पदयात्रा निकाली गई,जिसमें सभी पद यात्रियों को महिला जागृति शाखा की ओर से ठंडा शरबत एवं ठंडा पानी पिलायागया वहीं उनके द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया वैसे महिला जागृति समिति के द्वारा रचनात्मक कार्य करते रहते हैं इसी कड़ी में समिति द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया और सभी यात्रियों को लीची जूस वितरण किया गया.जय मां अष्टभुजी के इस पावन अवसर पर अध्यक्ष मीनल अग्रवाल,सचिव दीप्ति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल ,आशा गोयल, रीना गेवाडीन, उषा अग्रवाल ,मीरा सराफ ,रिंकी अग्रवाल, सरली अग्रवाल ओर सरिता अग्रवाल इन सभी बहनों ने मिलकर पदयात्रा का स्वागत किया...


0 टिप्पणियाँ