पंडरिया धाम में हनुमान जन्मोत्सव की धूम... मातारानी व हनुमान लला के आशीर्वाद और बाबा धर्मराज के तप साधना से पंडरिया धाम बना आस्था केंद्र... चितरंजय पटेल

 


चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर छीता पंडरिया जंगल के बैगिन दाई के अंगना में विराजित हनुमान लला के दरबार में आज हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालु सुबह से उमड़ पड़े तथा बाबा धर्मराज के तपस्थली में शनिवार का दरबार आराध्य उनके बजरंगबली के भजन पूजन और उद्घोष से गूंजता रहा।

सर्वप्रथम अंचल के प्रख्यात भजन गायक सत्येंद्र सिंह ने हनुमान महाप्रभु के चरणों में भजनों की सेवा दी जिसके पश्चात अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने देवी देवताओं को भोग चढ़ाने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने भी भोग प्रसाद ग्रहण किया। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि मातारानी व हनुमान लला के आशीर्वाद और बाबा धर्मराज के तप साधना से पंडरिया धाम दिन ब दिन श्रद्धालुओं के आस्था स्थल के रूप विख्यात हो रहा है । इसी तरह देवी देवताओं का अगर आशीर्वाद बना रहा तो निश्चित ही आमजन के श्रद्धा और विश्वास पाकर पंडरिया धाम प्रसिद्धि को प्राप्त करेगा।

आज इस अवसर पर आसपास के ग्रामीणों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सुदामा चंद्रा, ज्ञानकुंज स्कूल के संचालक दुलीचंद साहू ने शाला परिवार के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ शामिल होकर भोग प्रसाद ग्रहण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689