बजट में सभी वर्गों का ध्यान दिया गया है यह बजट विकास की नई ऊंचाइयों में ले जाने वाला बजट-श्रीमती कमलेश जांगड़े

 


सक्ती= जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का बजट में ध्यान रखा है बजट में विकास के सभी योजनाओं के लिए प्रावधान हैं, जांजगीर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क एवं नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज जांजगीर जिला चिकित्सालय को अपग्रेड कर 220 बिस्तर का किया जाएगा जिससे मेडिकल कालेज खुलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा सक्ती जिले में बहुउद्देशीय स्टेडियम सहित प्रदेश के हर जिले में करीब 1 करोड़ की लागत से किसी गांव को सोलर मॉडल विलेज बनाया जाएगा शिक्षा के क्षेत्र में, स्कूल शिक्षा को मिला 22 हजार करोड़ का बजट कृषि एवं कृषक कल्याण के लिए 13506 करोड़ पंचायत एवं ग्रामीण विकाश के लिए 18461 करोड़ लोकनिर्माण 9501 करोड़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 8040 करोड़ ऊर्जा विभाग 7055 करोड़ ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 5300 करोड़ नगरीय प्रशासन विभाग 6044 करोड़ का बजट पेश हुआ पत्रकार सम्मान निधि की राशि 10000 से बढ़ाकर 20000 की गई पत्रकारों के एक्सपोजर विजित के लिए प्रावधान पत्रकार संघ के कार्यालय नवीनीकरण के लिए बजटीय प्रावधान युवाओं के नव रायपुर अटल नगर में 50 करोड़ की लागत से नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी NIFT की स्थापना होगी 500 नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा पंचायतों में यूपीआई भुगतान प्रणाली कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नया पेंशन कोष बनाया जाएगा साथ ही 10 नवीन योजनाओं की की घोषणा की गई मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना,मुख्यमंत्री परिवहनयोजना,मुख्यमंत्री बाय पास एवं रिंग रोड निर्माण योजना ,मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना,

मुख्यमंत्री गवर्नेस फेलोशिपयोजना,सियान केयर योजना,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

,अटल सिंचाई योजना

,एसएसआईपी (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) का कार्यान्वयम

,राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की जाएगी राज्य के बजट को सांसद ने दूरदर्शी बजट बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689