सक्ती, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सक्ती जिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर ने प्रदेश सरकार के बजट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बजट युवा, बेरोजगार, किसान, ग्रामीणों और महिलाओं के लिए एक छलावा साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की "ट्रिपल इंजन" सरकार भी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की तरह ही कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में शराब सस्ती कर दी गई है, जिससे युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया, और अब वर्तमान भाजपा सरकार ने भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
अर्जुन राठौर ने कहा कि सरकार का यह 1.60 लाख करोड़ रुपये का बजट बेरोजगारों के लिए कोई ठोस योजना लेकर नहीं आया। प्रदेश में 28-29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं, लेकिन सरकार ने उनके लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये देने की घोषणा की गई है, जबकि पड़ोसी राज्यों में इससे अधिक सहायता दी जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में आज भी बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के केसरसील गांव का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी वहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है।
अर्जुन राठौर ने भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों की रीति-नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये पार्टियां छत्तीसगढ़ के युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं और अनियमित कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल रोजगार, शराबबंदी और बुनियादी विकास योजनाओं पर ध्यान देने की मांग की।

0 टिप्पणियाँ