बिर्रा। विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला देवरीमठ के प्रधान पाठक गोरेलाल साहू एवं श्रीमती हेमकुमारी साहू पूर्व सरपंच के पुत्र किसलय साहू का जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में चयन हुआ है। किसलय साहू वर्तमान में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हसौद के कक्षा पांचवी में अध्यनरत है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय निष्ठा साहू दीदी एवं श्री जगदीश साहू आयकर अधिकारी बिलासपुर मामा जी को दिया है। किसलय साहू ने अपने विद्यालय की समस्त शिक्षक गण तथा आईपीके कोचिंग सेंटर को धन्यवाद ज्ञापित किया है। किसलय साहू के चयन होने पर मयाराम साहू, नेतराम साहू, कुंदन साहू, नेत्र नंदन साहू ,गंगाराम ,देव कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दिए हैं।

0 टिप्पणियाँ