भोजन एवं अन्य सामाग्री नहीं दिए जाने का लगा आरोप..
सकती । जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जामपाली के आश्रित ग्राम ढोलनार के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने के लिए जिले के आला अधिकारियों को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन 27 मार्च गुरुवार को दिया है ।
ग्रामीणों का इस संबंध में कहना है कि ग्राम ढोलनार में पदस्थ मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं अन्य समाग्री नहीं दिया जा रहा है एवं उसका व्यवहार भी बच्चों के प्रति तथा पालकों के प्रति सही नहीं है । गाँव के बच्चे आँगनबाड़ी जाने से मना करते है ,शासन की तरफ से आंगनवाड़ी के बच्चो के लिए दलिया भी प्रदान किया जाता है , वह भी प्रदान नहीं किया जाता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को देने में दुर्वव्यहार करती है और बच्चो के लिए शासन की ओर से जो भी सामान आता है उसको आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा सामान को भी बेच देती है , ग्रामीणजनो ने इस प्रकार गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों से तत्काल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हटाने की मांग कलेक्टर महोदय, महिला बाल विकास अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है ग्राम पंचायत जामपाली को सूचना देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हटाने की मांग की है । इस दौरान मोहन बाई , उषा सिदार, रमाबाई गुरबारी, शांतिबाई ,अघनबाई ,कमला पटेल ,गंगाबाई ,एस कुमारी ,जमुनाबाई, कौशल्या बाई ,मंटोरीबाई, साहित्य अन्य ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे ।



0 टिप्पणियाँ