जांजगीर चांपा जिले के सांसद प्रतिनिधि बने- अनुभव तिवारी




शक्ति  -  सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अनुभव तिवारी को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है इसकी जानकारी जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त विभाग में आयोजित होने वाले बैठक, कार्यक्रमों एवं शासकीय कार्यों में मेरी अनुपस्थिति की दशा पर प्रतिनिधित्व हेतु मैं सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा अनुभव तिवारी पिता मुरारी तिवारी जिनका मोबाइल नंबर9827400407, निवासी नगर पंचायत सारागांव एवं सारागांव जिला जांजगीर चंपा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करती हूं इसकी जानकारी समस्त विभाग को दी जाए! अनुभव तिवारी के लंबी क्रांति का अनुभव और संगठनात्मक कौशल कार्य को देखते हुए यह नियुक्ति क्षेत्र के विकास कार्यों में गति लाने में सहायक होगी इससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं  भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी इस फैसले से जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच आपसी समन्वय और बेहतर होगा 

    ‌ इस संबंध में अनुभव तिवारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी सांसद महोदय जी ने दी है उस जिम्मेदारी को निभाने की  पूरी प्रयास करूंगा मैं जनता की सेवा एवं सहयोग हमेशा करने की कोशिश  करता रहूंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689