शक्ति -जिला के विज्ञान संचार को के द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी स्टॉल" No Magic Only Science" "जादू नही विज्ञान" के स्टाल मे विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जादू के उलझे रहस्यो मे विज्ञान के सक्रिय योगदान को बताने का भरपूर प्रयास किया गया, बच्चे,छात्र, पालक, माता पिता,बड़े बुजुर्गो की स्टाल पर भीड़ लगी रही । जिसमे दाब, वायु मंडलीय दाब, अभिकेंद्रण बल, अपकेंद्रं बल, गुरु त्वाकर्षणबल, घर्षण बल, बल का विभाजन, दृष्टि भ्रम, प्रकाश, प्रकाश का परावर्तन, गणितीय मेजिक का रहस्य, पज्जल गेम, व्यक्ति की अतिरिक्त सोच, चुम्बक्, आदि का प्रयोग समझाते हैं जादुई रहस्यो को जानकारी प्रदान कर विज्ञान की उपस्थिति बताया गया। प्रदर्शन मे सक्रिय सहभागिता देने वाले छात्रों को आर्गनाइजर टीम के सहयोग से स्टाल द्वारा गिफ्ट भी दिया जा रहा था स्टाल मे प्रदर्शन देखने वाले कुछ दर्शक दीर्घा से जो विजिटर डायरी मे अपनी प्रतिक्रिया भी लिख रहे है कि उन्है स्टाल की कौन सी गतिविधि उन्हे अच्छी लगी। प्रतिक्रिया देने वालो मे सांसद महोदया श्रीमती कमलेश जांगड़े, आर्गनाइजर टीम दिल्ली से आकांक्षा,संतोष पावर जी,दतत्राशय सर,,विनोद कुमार, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व सक्ति श्री अरुण कुमार सोम जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार चंद्रा जी, प्राचार्य,ऋषभतीर्थ, बालोद से ऋषिकेश पांडेय जी, बालविकास् विभाग से योगीता ठाकुर जी, परियोजना अधिकारी जी, सक्ति नगर के प्रतिष्ठित नागरिक गण, जिले से बच्चो को शामिल किये जाने वाले स्कूल, कालेज के प्राचार्य गण, प्रदर्शन मे लगाई गयी स्टालो के प्रतिनिधि भी स्टाल की जनकारी की प्रसंशा कर विजिटर डायरी मे प्रतिक्रिया दे रहे है।स्टाल पर लगी भीड़ कार्य क्रम को सफल बना दी। बच्चो मे वैज्ञानिक सोच को आगे लाने के लक्ष्य मे आम जनता प्रबुद्ध नागरिको को भी स्टाल प्रेरित किया भीड़ के कारण स्टाल को दो तरफ से खोला गया।प्रदर्शन को सफल बनाने मे शैलकुमार पांडेय एवं उनके साथ प्रेमलाल किशन, महेंद्र चंद्रा, सुरेंद्र श्रीवास, श्रीमती चंचला चंद्रा, का विशेष सहयोग रहा।



0 टिप्पणियाँ