सक्ती - नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी रमेश गर्ग सहित सभी 15 वार्डों के पार्षद पदों के उम्मीदवारों ने 28 जनवरी को नामांकन दाखिले के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया इस मौके पर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अड़भार के जिवेन्द्र गबेल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य रामकुमार गबेल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस अवसर पर मां अष्टभुजी देवी के मंदिर से दर्शन कर नामांकन रैली निकली जिसमें भाजपा प्रत्याशियों में भी जहां उत्साह नजर आ रहा था तो वहीं इस मौके पर बहु रानी संयोगिता सिंह जुदेव ने भी पार्टी प्रत्याशियों को कहा कि वे सभी अपने-अपने वार्डों में पूरी मेहनत के साथ काम करें तथा नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए सभी की मेहनत एवं मतदाताओं के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी को यह अवसर मिलेगा
वहीं इस दौरान चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य रामकुमार गबेल ने भी कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार शहरी विकास के लिए काम कर रही है एवं महतारी वंदन सहित आज युवाओं के लिए एवं सर्व वर्ग के लिए इतनी सारी योजनाएं चल रही हैं तथा विष्णु देव जी की सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्य आज नगर पंचायत अड़भार में भी नजर आ रहे हैं इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।



0 टिप्पणियाँ