सक्ती, दिनांक 16.01.2025
सक्ती: मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी ने बताया कि पं दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सक्ती निकाय में ’’ बर्तन बैंक ’’ हेतु महिला समूहों को बर्तन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने साथ-साथ स्वच्छता में भी सहयोग करना है।
’’ बर्तन बैंक ’’ के माध्यम से नगर पालिका सक्ती क्षेत्रान्तर्गत 04 क्षेत्र स्तरीय समिति (प्रेरणा क्षेत्र स्तरीय समिति, अनमोल क्षेत्र स्तरीय समिति, नवजीवन क्षेत्र स्तरीय समिति, पद्म बिन्देश्वरी क्षेत्र स्तरीय समिति) महिला समूहों को शासन के व्दारा विभिन्न प्रकार के बर्तन उपलब्ध कराया गया है जिससे वे अपने समूहों के बीच सामाजिक कार्यक्रमों में वन यूजेस डिस्पोजल के स्थान पर बर्तनों का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता में सहयोग कर सकेंगे और इस बर्तनों को किराये के माध्यम से अपना आर्थिक स्तर को भी सशक्त बना सकंेगे।

0 टिप्पणियाँ