नगर पालिका शक्ति के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में पार्षद ईश्वर लोधी ने अपने वार्ड में राधा कृष्ण मंदिर से रमेश घर तक कथा दूसरा रोड पप्पू परी घर से रमेश घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का दिनांक 1601 25 को भूमि पूजन किया गया वहीं वार्ड में ही शोभा साहू के घर से मुकेश अग्रवाल घर तक सीसी रोड तथा दूसरा मुकेश बंसल घर से कोरबा रोड तक सीसी रोड काली भूमि पूजन आज किया गया काफी दिनों से वार्ड वासियों द्वारा मांग कर रहे थे की बारिश के समय आने जाने में काफी दिक्कत होती है इस बारे में वार्ड वासी अपने वार्ड के पार्षद ईश्वर लोधी मिलकर हमारे क्षेत्र में सड़क निर्माण करने की बात की बातें रखीं अपने क्षेत्र के जनता परेशान होकर के उन्होंने तत्काल सीसी रोड का नगर पालिका में पास करवा कर सीसी रोड का भूमि पूजन कराया गया भूमि पूजन होने के साथ वार्ड वासी काफी खुश नजर आ रहे थे उन्हें अब पक्की सड़क बनकर तैयार मिलेगी जिससे आने-जाने लोगों को काफी सुविधा होगी


0 टिप्पणियाँ