*भारतीय जनतापार्टी का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव कार्यशाला संपन्न*

 ,भारतीय जनतापार्टी पार्टी एक सेवक के रूप में कार्य करती है =जोगेश लांबा चुनाव प्रभारी सक्ती

प्रत्याशी को पार्टी की रीति नीति को बताए फिर प्रत्याशी चयन करे=कृष्णकांत चंद्रा  पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सक्ती   






     सक्ती=,भारतीय जनता पार्टी  जिला  सक्ती का त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की कार्यशाला आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय शक्ति में आयोजित की गई जिस पर त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर कार्यों के विभाजन एवं चुनाव  की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया बैठक जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की अध्यक्षता एवं चुनाव प्रभारी जोगेश लांबा सहित मंच में विराजमान अतिथियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ  मंचस्थ अतिथियों में सक्ती जिला संगठन प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े पूर्वनगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव अनूप अग्रवाल केशव चंद्रा मनहरण राठौर मांगेराम अग्रवाल संजय रामचंद्र कैलाश साहू उपाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर पीतांबर पटेल अमृत लाल साहू घनश्याम साहू नेतराम चंद्रा भुवनभास्कर यादव रूपा सिंहदेव रामनरेश यादव दीपक गुप्ता धनंजय नामदेव सहित भाजपा के पदाधिकारी गण रहे कार्यशाला से पूर्व अतिथियों ने भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेलचित्र पर फूल माला अर्पित कर फिर कार्यशाला की शुरुआत की गई संगठन जिला प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला  ने कहा कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को जिताने मेहनत करनी होगी भारतीय जनता पार्टी के भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हर हाल में हमें जीताने की जिम्मेदारी है जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने संगठन के सभी जिला के जिम्मेदार पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं से आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही और पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाती है उसके पक्ष में सभी को पूर्ण योगदान देते हुए उनको जिताना है जिसकी जिम्मेदारी हम सभी की है पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने अपने उद्बोधन में  भारतीय संस्कृति आस्था के प्रतीक मकर संक्रांति की बधाई देते हुए उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है यह 1 साल उपलब्धियां भरा रहा है भाजपा के पास काफी अच्छी योजनाएं हैं उसे उतारने का कार्य आने वाले पंचायत चुनाव से जीत कर आने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा ही क्रियान्वित होना है पंचायत से लेकर नगर पालिका  में यदि हमारा पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत नगरपंचायत नगरपालिकाओं के अध्यक्ष  भाजपा समर्थित होगा तो विकास तेजी से होगा उसका लाभ सभी को मिलेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है और सरकार के पास बहुतअच्छी-अच्छी योजना है उसको सही रूप से लागू ग्राम सरकार या नगर सरकार द्वारा किया जाता है पूर्व में हम लोग नगर पालिका नगर पंचायत जनपद एवं जिलापंचायत में हमारे प्रतिनिधि नहीं बिठा पाए अब हमारी सरकार है हमें पिछली बार से सबक लेकर चुनाव में अपना टिकट पार्टी का टिकट के लिए एक पैनल बनाया जाएगा पैनल बनने के बाद ही टिकट दिया जाएगा प्रत्याशी को काउंसलिंग कर भाजपा का प्रत्याशी बनाना है त्रिस्तरीय चुनाव के  जिलासक्ती प्रभारी जोगेश लांबा  ने कहा कि भाजपा एक सेवक के रूप में कार्य करती है बूथ से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारी की इस चुनाव में भागीदारी रहेगी परंतु पार्टी का टिकट केवल एक को ही मिलेगा बाकी उनका सहयोग करेंगे चुनाव जितने में हरसंभव मदद करेंगे तभी उनको अन्य जिम्मेदारी दी जाएगी जैसे नगरीय निकाय में एल्डरमैन जैसे पद आप सभी कार्यकर्ता अपना दावेदारी का आवेदन अपने मंडल अध्यक्ष के पास जमा कराए पश्चात आवेदन जिला में जाएगा एवं पैनल बनाकर आगे कार्यसमिति तथा  प्रदेश को भेजी जाएगी मंडल के अध्यक्ष को भी प्राप्त  आवेदन को अविलंब जिला में भेजने की जिम्मेदारी दी गई है पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा भाजपा की प्रदेश सरकार 1 वर्षों में विभिन्न योजनाओं को लागू कर अच्छा कार्य कर रही है भाजपा सरकार के पास अच्छी योजनाएं है  उसको जमीन स्तर  पर उतारने पंचायत से लेकर जिलापंचायत नगरपंचायत नगरपालिका में हमारे ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य पार्षद अध्यक्ष जीतकर आए जिसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिले जो भी प्रत्याशी हो उनको  पहले पार्टी के रीति नीति को बताए इस बार सक्ती जिला में पहली बार जिला पंचायत बना है जिसमें भाजपा का पहला जिला पंचायत अध्यक्ष हो सभी को मिलजुलकर कार्य करना है समन्वय समिति बनी है जो सभी प्रत्याशी के बीच आपसी समन्वय बनाने कार्य करेगी मंडल स्तर पर चयन समिति  बनाकर बैठक कर प्रत्याशी चयन करना है इस बात का ध्यान रहे चुनाव में पांच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत नगरपंचायत नगरपालिकाओं  में सभी समाज के लोगों को दावेदारी का मौका मिले कहा जाए तो सर्वसमाज से प्रत्याशी बनाया जावे मंडल में प्रत्याशी चयन करने में कोई कठिनाई हो वहां के चुनाव प्रभारी के साथ वरिष्ठों से राय मशवरा कर प्रत्याशी का चयन करने प्रयास करे ध्यान रहे जो चुनाव जीत सके वैसे व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाना है मंच संचालन जिला महामंत्री घनश्याम साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष पीतांबर पटेल ने किया इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी सभी मंडलों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री महिला मोर्चा के पदाधिकारी जिला युवामोर्चा अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री प्रकोष्ठ के संयोजकगण  सहित प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य जिला मीडिया सोशल मीडिया आई टी सेल के प्रभारी सहप्रभारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689