अपने प्रेमिका को गला दबाकर मारने वाला आरोपी रेशम लाल सिदार पिता धनेश्वर सिदार उब 20 वर्ष साकिन जाजंन थाना सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०) चंद घण्टे में गिरफ्तार




मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनाक 26.02.2025 थाना सक्ति को चूचना प्राप्त हुइ की ग्राम जाजंग भाटापारा के बाबूलाल सिदार के बाड़ी के पैरावट के पास

 एक महिला की अधनग्न हालत में लाश मिली हैं की सूचना पर तत्काल श्रीमान् पुलिस अपया सुश्री अंकिता शर्मा (प) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस महास एबीएस मुख्यालय श्रीमति अजली गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सी मनीष कुंवर (पुरी) को निर्देशित कब थाना सक्ती प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी मालखरीदा प्रभारी बद्वारारी की अलग अलग टीम आरोपीका पता  चलाने के लिए लगा दिया गया था तथा जांजगीर से फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच में लिया गया मृतिका की पहचान किया गया। मौके पर लकेश्वर सिदार पिता संसिदार उम्र 24 वर्ष किन जाग की सूजन पर गौके पर मर्ग कायम कर गर्न जान प्रारंभ कर घटनास्थल पहुंच कर शव का निरीक्षण मृतिका के परिजनों एवं गवाही के कथन एवं परिस्थितीजन्य सवय के आधार पर प्रथम दृष्टया धारा 103(1) बीएनएस अपराध आरोपी रेशम लाल सिदार मिला धनेश्वर सिदार उम्र 26 वर्ष सानि जागभानामती जिला (ग) के द्वारा घटीत करना पाये जाने से थाना सक्ती में अपराध कनांक 33/2025 पारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना ने लिया गया। विवेचना के दौरान गवाहों के कथन तथा आरोपी को हिकमा जमली तथा मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 25.01.20025 के रात्री में करीबन 11.00 बजे चोवाईल के माध्यम से मेरे पड़ोस में रहने वाली मृतिका से बात हुई तो अपने साथी रामेश्वर पटेल को बताया कि में अपने प्रमिका से मिलने के लिए उसके घर जा रहा हूँ। फिर में उससे मिलने के लिए उसके घर उसके चाड़ी के पिछे से उसके घर के छत में गया और दोनों के सहमति से शारीरीक संबंध बनाये। फिर मृतिका अपने मोबाइल  से मुकेश से बात करते करते सीढ़ी से निचे उतरते समय सिढ़ी से मृतिका गिरी तो उसके माधे में चोट लगा। मृतिका मुझे बोली कि तुम जल्दी चले जाओ मुकेश आ रहा है तो मैं मृतिका के घर के बाड़ी के दिवाल फांदकर बाबु लाल के बाढी में पहुंचा। मेरे पिछे  गमला भी दिवाल को फांदकर आ गई। दिवाल को फांदते समय मेरे पाकिट में रखा बाड़ी में सौ दस रूपये वही पर गिर गया था। बाबु लाल के बाड़ी में फिर से हम ती के बीच शारीरिक संबंध बनाये इसी बीच में मृतिका को बोला कि तु मुकेश को छोड़ देती वह बोलने लगी कि में तुम दोनों के साथ सबंध रखुनी है मेरे द्वारा मना करने पर वह गुस्से में आकर मेरे गले एवं गाल को नाखुन में नोचकर तीन चार तमाचा मार दी तो मैं गुस्से में आकर उसके गला को दबा दिया जिससे उसका जीभ बाहर निकल गया और वह मर गई तो मैं घबराकर उसके लास को खीचकर बीची दुर में रखे पैरावट के पास रखकर बाबुलाल के बाड़ी से रोड की ओर बाहर निकला तो रोड में मुकेश और लोचन खड़े थे। कुछ देर बाद में बाढ़ी के पिछे तरफ से जाकर ममता के उतारे लेगिस एवं मोबाईल को अपने साथ ले जाकर लेगिस एवं मोबाईल को छिपाकर रखा था जिसे आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य सदर वारा 103(1) बीएमएस का घटित करना सबुत पाये जाने से गिरफतार नयायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


उक्त कार्यवाही से बीएसपी मुख्यालय श्रीमति अंजली गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सन्ती मनीष कुवर (रामुरो) थाना प्रभारी सक्ती बृजेश तिवारी, संचनि लालाराम खुटे, रामकुमार रात्रे, एन्थोनी एक्का शब्बीर मेंमन, राजू शर्मा, जीत जाटवर, आर यादनाम बद्री, अक्षय सिदार, राधेश्याम लहरे, प्रमोद चकवा गौरसिंह कंवर, विनोद कटकवार डोरीलाल कटकवार धनश्याम देवन, मार दिल्याशा गोड, सायबर सेल प्रभारी अमित सिंह, प्रआर प्रेमनारायण राठौर, आर नरेश चंद्रा, जितेंद्र कवर, श्रमेश राठौर, मालखरीदा प्रभारी रुपा वारम, प्रभार दामोदर जायसवाल, बाराद्वार प्रभारी अनवर अली, आर योगेश राठौर, गौतम  का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689