रायगढ़ : तेज रफ्तार ट्रक का कहर मुर्गियों से भरी पिकअप को मारी टक्कर दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत…





आयरन फाइंस लोडेड ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप में भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत, सैकड़ों मुर्गियों की भी जान गईं, घटना का

रायगढ़: रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में सड़क हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस मार्ग पर कई जिंदगियां अब तक काल के गाल में समा चुकी हैं। तेज रफ्तार वाहन, लापरवाह ड्राइविंग और खराब सड़कें इस मार्ग को और भी खतरनाक बना रही हैं। रविवार रात को हुई एक और भीषण दुर्घटना ने इस मार्ग की खतरनाक स्थिति को फिर से उजागर किया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लाखा तिराहा पुलिया के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप के बीच टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक और उसके साथी जान गंवा बैठे।

जानकारी के अनुसार मोहम्मद अंजर पिता मोहम्मद आय्यूब (उम्र 24 वर्ष) गांव मासूयातु, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार झारखण्ड हाल मुकाम वार्ड नम्बर 37 राजीव नगर मिठुमुड़ा थाना जूटमिल रायगढ़ और सुरेश उरांव पिता केशो उरांव (उम्र 26 वर्ष) पिकअप वाहन (JH01-FC-9115) में एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पोल्ट्री फार्म रायगढ़ से मुर्गियां लेकर टोरी चंदवा, झारखण्ड जा रहे थे। इसी दौरान लाखा तिराहा पुलिया के पास रात करीब 9:30 बजे घरघोड़ा की ओर से आ रहे आयरन फाइंस लोडेड 16 चक्का ट्रक (CG04-PM-4833) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पिकअप के ऊपर पलट गया।

हादसे में पिकअप चालक और उसके साथी ट्रक के नीचे दबकर मारे गए। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को क्रेन के जरिए ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ भेजा गया। इस दौरान रास्ता पूरी तरह जाम हो गया था। बताया जा रहा है कि पिकअप में 93 हजार रुपये मूल्य की 12 क्विंटल मुर्गियां लदी थीं जिनमें से अधिकांश की मौत हो गई, जबकि कुछ मुर्गियों को ग्रामीण उठा ले गए। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना का दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जय श्रीराम क्लॉथ के मालिक, मनेंद्रगढ़ निवासी मोहर अग्रवाल का ट्रक ओडिशा से आयरन फाइंस लेकर जेएसडब्ल्यू प्लांट जा रहा था। ट्रक का चालक अर्जुन सिंह (उम्र 27), जो कि गांव पुरानी लेदरी, थाना झगराखान, जिला महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, छत्तीसगढ़ का निवासी है, शराब के नशे में था। नशे की हालत में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक और उसके माल को जब्त कर लिया है।बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक मोहम्मद अंजर के भाई मोहम्मद मोसाहेब की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1) के तहत मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689