डॉक्टर चरण दास महंत शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवंनेता प्रतिपक्ष माननीय डॉक्टर चरण महंत जी द्वारा रथराम पटेल को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के विधायक प्रति निधि बनाए गए विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर कांग्रेस परिवार की ओर से बधाई दी गई वही रथराम पटेल ने कहा की मुझे जो जिम्मेदारी हमारे आदरणीय डॉक्टर चरनदासमहंत जी ने मुझे दी गई उस जिम्मेदारीको निभाने की निष्ठा पूर्वककोशिश करूंगा
इसके लिए नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉक्टर चरण महंत जी को धन्यवाद एवं शक्ति नगर के सभी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया रथराम पटेल अधिवक्ता के साथ-साथ कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है कांग्रेस के सभी कार्यक्रम में सक्रियता के साथ शामिल होते हैं यह हमेशा सोशल मीडिया में कांग्रेस के लिए कार्य करते हैं उनकी इन्हीं सक्रियता के वजह से डॉक्टर चरण दास महंत ने उन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया जिससेक्षेत्र में काफी हर्ष व्याप्त है



0 टिप्पणियाँ