मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति द्वारा स्व मांगेराम अग्रवाल की स्मृति में निशुल्क अंगप्रत्यारोपण का विशाल शिविर


शक्ति-बड़े हर्ष की बात है की मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति द्वारा स्वर्गीय सेठ मांगेराम अग्रवाल की स्मृति में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन 11 12 13 नवंबर को हटरी धर्मशाला में किया जाएगा अनिवार्य रूप से 11 नवंबर से पहले अपना पंजीयन अवश्य करा लें 11 नवंबर को कटे अंगों का नाप लिया जाएगा 12 13 नवंबर को फिट किया जाएगा इस शिविर में हाथ या पैर से विकलांग व्यक्ति को माफ के अनुरूप उच्च क्वालिटी का निशुल्क कृत्रिम अंग दिया जाएगा निशुल्क जांच हेतु मरिज अपने आधार कार्ड का फोटो कॉपी दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लाए कान की मशीन सीमित संख्या में उपलब्ध है हरिओम अग्रवाल संरक्षकमारवाड़ी मायुवा शक्ति मो-9836187070-, मुकेश अग्रवाल अध्यक्षमायुम 9301561234शक्ति, सुमित शर्मा कार्यक्रम संयोजक9770010044, राजीव अग्रवाल(rk) शक्ति, मनीषा कथुरिया700863563 शक्ति, मुकेश बंसल9758820000, शक्ति, राजकुमार अग्रवाल (राजु)8269798888-शक्ति जो भी इस शिविर का लाभ लेना चाहते हैं वो इन सभी नंबर से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से यह आयोजन कराया जा रहा है बहुत ही सराहनीय कार्य इन समिति के द्वारा किया जा रहा है जो विकलांग है एवं जिनके फटे होंठ हैं वह अपना पंजीयन जल्द से जल्द 11 नवंबर से पहले अपना हटरी धर्मशाला में जाकर अपना पंजीयन अवश्य करा ले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689