पत्नी का गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी को 06 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

थाना डभरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही



सक्ति –(डभरा) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रहलाद साहू पिता स्व. दयाराम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नं. 06 डभरा थाना डभरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.11.2024 को खाना खाकर रात्रि 09 बजे करीब अपने पत्नी तथा लडके के साथ सो गया था। प्रार्थी का भाई एवं उसकी पत्नी संतोषी साहू भी उसी घर में अलग कमरे में रहते है। रात्रि 11:30 बजे करीब हुलेश साहू प्रार्थी के कमरे का दरवाजा के पास आवाज देकर खटखटाया तब प्रार्थी अपनी पत्नी सहित दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो प्रार्थी का छोटा भाई हुलेश साहू बताया कि रात्रि करीबन 09:30 बजे अपनी पत्नी संतोषी साहू को में बोला की जेठ प्रहलाद साहू से दूरी बनाकर चलना फिरना कहना नही मानती हो इसी बात को लेकर मेरे और मेरी पत्नी संतोषी साहू के बीच लड़ाई झगडा विवाद हुआ था तब मेरी पत्नी संतोषी साहू मेरे बांये हाथ के उंगली को दांत से काट दी तभी मैं  गुस्से में आकर संतोषी साहू के गला को जोर से दबाकर मारकर हत्या कर दिया हू बताया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा दिये मार्गदर्शन पर गंभीर अपराध मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर फॉरेंसिक टीम जांजगीर की सहयोग एवं थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल आरोपी हुलेश राम साहू पिता स्व. दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं. 06 डभरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जूर्म करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 17.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में फॉरेंसिक टीम जांजगीर, निरीक्षक प्रवीण राजपूत, शंकरलाल साहू, प्र.आर. चंद्रशेखर कमल राजेन्द्र कुमार वारेन, मिथुन सुल्तान, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, राजेश धिरहे, महेन्द्र साहू, म.आर. श्वेता यादव का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689