अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन जयंती के महा महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली






सकती- नगर में अग्रवाल समाज द्वारा 3 अक्टूबर को आयोजित भगवान अग्रसेन जी की जयंती के महा महोत्सव पर दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन किया गया, 3 अक्टूबर की सुबह शक्ति के हटरी चौक से बाइक रैली आयोजित की गई, जो की विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस धर्मशाला पहुंची जहां महाराजा अग्रसेन जी की आरती के साथ ही प्रसाद वितरण एवं आगंतुक समाज बंधुओ के सम्मान में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया, तत्पश्चात अग्रसेन जयंती समारोह समिति के सदस्यों के द्वारा शहर के जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण कर वहां जयंती महोत्सव के वृक्षारोपण प्रभारी सदस्यों की उपस्थिति में वृक्ष लगाए गए, साथ ही शहर के नवजीवन मूकबधिर स्कूल, दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में विद्यार्थियों को खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया तो वही नंदेलिभाटा स्थित श्री वृंदावन गौशाला में गौ माताओ को गुड़ एवं चना भी खिलाया गया, दोपहर समय शहर के कमला हरी एवेन्यू से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें कमला हरी एवेन्यू के संचालक CA दिनेश अग्रवाल एवं श्रीमती अरुणा अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजिका बाल विकास अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आगंतुक सभी समाज बंधुओ के सम्मान में हाईटी का आयोजन करते हुए सभी का आत्मीय स्वागत किया गया, शोभा यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ प्रसिद्ध पुजारी पंडितकी उपस्थिति में महा आरती करवाई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल एवम अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा पर तिलक लगाकर माला पहनाई


अग्रसेन जी की शोभा यात्रा के अग्रसेन चौक से निकलने पर नवधा चौक में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शक्ति के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारी सदस्यों ने स्वागत किया तथा स्वल्पाहार एवं जलपान कराया, तत्पश्चात नवधा चौक में ज्वेलरी व्यवसाईयों द्वारा, हटरी चौक में सर्व ब्राह्मण समाज शक्ति द्वारा, अस्पताल चौक में मुस्लिम समाज के बंधुओ द्वारा, गुरुद्वारा के पास पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज, स्टार दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा इसके अलावा अनेकों स्थान पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ, तो वहीं जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई एवं शोभा यात्रा मार्ग में लोगों ने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर अग्रसेन जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया तो वहीं शोभा यात्रा में महिलाओं एवं समाज बंधुओ की उपस्थिति काफी प्रशंसनीय रही, करीब करीब 2000 की संख्या में समाज बंधु इस शोभायात्रा में उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य समारोह का शुभारंभ शुभम ग्रीन्स में भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ हुआ इस अवसर पर मंच पर अतिथियों में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक डॉ भरत गुप्ता रायपुर, विशिष्ट अतिथि अविभा खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरधर गुप्ता, जांजगीर पापालोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कोरबा की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती भगवती अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे, साथ ही मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों में अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, गोविंद राम कथूरिया, आनंद अग्रवाल, छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, समाजसेवी श्यामलाल बंसल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल, जिंदल वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष नारायण गोयल, डीएम शैलेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुरेश अग्रवाल, गणेश राम अग्रवाल, सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल, दुल्हन साड़ी शोरूम के संचालक रामनारायण अग्रवाल, मालखरौदा से वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश मंगल, माधव मेडिकेयर के संचालक डॉक्टर ऋषि अग्रवाल प्रमुख रुप से उपस्थित


कार्यक्रम का संचालन कन्हैया गोयल एवं संजय रामचंद्र ने किया



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689