स्थानीय विद्यालय जे.बी.डी.ए.वी.हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्ति के विद्यार्थी विमल देवांगन ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी के क्विज प्रतियोगिता मे जिला स्तर के पश्चात अब संभाग स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अपनी सहभागी कनिष्का(लिटिल फ्लावर स्कूल)के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना चयन राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है,इस अवसर पर संचालक श्री अनिल दरयानी,सचिव श्री राजकुमार दरयानी,प्राचार्या के.नागमणि राव के साथ साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा जी एवं नोडल अधिकारी श्री छविलाल राठौर तथा सहायक नोडल श्री आर आर साहू जी बधाई देते हुए कहा कि इन दोनो बच्चो ने हमारे जिले का नाम रोशन किया है

0 टिप्पणियाँ