सक्ती। 30 सितंबर को विकासखंड स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी एवं , विज्ञान नाटिका ,विज्ञान प्रश्नमंच ,विज्ञान क्लब ,पश्चिम भारत विज्ञान मेला, राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अनुसंधान रायपुर के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,के पी राठौर के निर्देशन से विज्ञान मेला नोडल अधिकारी छबि राठौर के मार्गदर्शन में इस वर्ष जिला सक्ती के विकासखंड सक्ती , में विकास खंड स्तरिय विज्ञानमेला का आयोजन 30 /09/2024 को किया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ,सक्ती में आयोजित किया गया जिसमें विकास खंड के अलग-अलग शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं अशासकीय हाई एवं हायर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागी एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता का मुख्य विषय "सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है "एवं इसके अन्य उप विषय भी निश्चित निर्धारित है जिनमें प्रतिभागी अपना मॉडल तैयार कर सम्मिलित हुए l विकास खण्ड स्तर पर सभी चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर 1 अक्टूबर 2024 को लिटिल फ्लावर स्कूल ,सक्ती में सम्मिलित होंगेl जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी जोन स्तर एवं जोन स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए जाएंगे और राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी अंत में राष्ट्रीय स्तर पर अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे l विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम संचालन ,व्यवस्थापन में छबि राठौर ,संतोष अनन्त ,विजय दिवाकर ,संगीता साहू ,प्रमोद देवांगन ,नीरजा शर्मा ,ज्योति चंद्रा ,निखत करीम, प्रीति शर्मा आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग दिये ।

0 टिप्पणियाँ