'रजत व कास्य पदक विजेता 35वी वेस्ट जोन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता नागपुर "एडविना कान्त और अरनव पटेल का हुआ चयन




सक्ती- 35वी वेस्ट जोन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 04 से 06 अक्टूबर 2024 तक महाराष्ट्र नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेक्टिस संघ सक्ती के एडविना कान्त और अरनव पटेल छत्तीसगढ़ राज्य दल में शामिल किये गये।


जिला एथलेटिक्स संघ सक्ती के सचिव एवं कोच एन. पी. गोपाल सेवा निवृत्त जिला कीडा अधिकारी ने बताया कि संघ के मुख्य संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल, कानूनी सलाहकार गिरधर जायसवाल, महेश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में एवं रथराम पटेल अधिवक्ता, किशन राम रात्रे व्यायाम शिक्षक, श्रीमती निशा साहू शिक्षक, खेमराम पटेल शिक्षक, धनेश राम पटेल शिक्षक, गरुदेव चौधरी सरपंच टेमर के नेतृत्व में 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित 21वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बिलासपुर में सक्ती के खिलाडियो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अण्ठर 16 बालिका वर्ग शॉटपुट में एडविना कान्त ने रजत पदक, अण्डर 14 बालक वर्ग ट्रीथलान-ए में अरनव पटेल ने कास्य पदक हासिल कर 35वी वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया। स्कूल गेम्स फेडरेश्न के तहत आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हाईजम्प में नंदनी केवट गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया।


सक्ती जिला ब्लाक इकाई जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक कुमार जितेन्द्र बहादुर सिंह के मुख्य अतिथ्य एवं जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर चौबे जी के अध्यक्षता में चयनीत खिलाडियो के पालक रथराम पटेल, रामकुमार कांत एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सयुक्त तत्वाधान में 29 सितम्बर को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन सक्ती में आशीर्वाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने जिला में एथलेटिक्स खेल के विकास और संवर्धन के लिए संघ के उद्देश्य को रेखाकिंत करते हुए चयनीत खिलाडियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। अतीत से वर्तमान तक सक्ती नगर एवं सक्ती अंचल से स्कूली खेल, महाविद्यालयीन खेल, ओपन खेलो में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों की सहभागिता रही है। ये बाते कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कही एवं अरनव पटेल, एडविना कांत, नंदनी केवट को बधाई देते हुए उज्जवल भवष्यि की कामना की। जिला कीडा अधिकारी अमरसिंह राज, विशेष आमंत्रित शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सरोजनी लकडा, संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी के प्राचार्य डॉ. हरेन्द्रपाल सिंह चौहान ने तीनो चयनीत खिलाडियो अरनव पटेल, एडविना कांत, नंदनी केवट को कास्य, रजत एवं गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई एवं शुभकानाएँ दिये।


प्रदेश अध्यक्ष हरदिया पटेल मरार समाज सुरेन्द्र कुमार पटेल महासंघ उपाध्यक्ष पटेल मरार समाज गीता प्रसाद पटेल, सक्ती राज अध्यक्ष हरदिया पटेल मरार समाज अपने समाजिक पदाधिकारियो सहित आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दिये।


विशेष आमंत्रित देवकीनंदन यादव (झेरिया) समाज चांपा के संयोजक सुधीर यादव, रामेश्वर प्रसाद यादव एवं संगठन के पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल के लिए चयनीत खिलाडियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया। जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक गुप्ता ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं दिया। भारी संख्या में जिला एथलेटिक्स संघ के पंजीकृत खिलाडी व सक्ती जिला के खिलाडियो ने आयोजन समारोह में सम्मिलित होकर बधाई दिये। इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामना देने समस्त खिलाडियो को आशीर्वाद देने संघ के प्रबंधकारिणी सदस्य पुष्पा यादव, ऋषभ कुमार राठौर, अनिता गोपाल, रामेश्वर प्रसाद पैकरा, प्रभाकर गोपाल, रविन्द्र नाथ मिश्रा, मोहन प्यारे पटेल, खेमराम पटेल, धनेश पटेल उपस्थित रहे। संघ के संयक्त सचिव धनेश राम पटेल ने स्वागत उ‌द्बोधन के साथ-साथ जिला एथलेटिक्स संघ के गतिविधियो से आमसभा को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में स्थराम पटेल अधिवक्ता ने मंचस्थ अतिथियो, पत्रकार सुमित शर्मा उपस्थित पालको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।


संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा के प्राचार्य सुरेश कुमार जायसवाल एवं कन्या शाला के संगीत शिक्षक एन.एस. उद्दे ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689