राज्य सभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह और जाँजगीर चाँपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े पीला महल पहुँचकर पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल जाना और अच्छे स्वास्थ की कामना की। ज्ञात हो राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह पिछले एक महीने से रायपुर स्थित श्री नारायाणा हॉस्पिटल में भर्ती थे पैर में गंभीर चोट की वजह से ,राजा साहेब अब ठीक होके सक्ती आगाये हैं, सभी लोग राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी की अच्छी स्वास्थ की कामना की और भगवान से प्रार्थना की राजा साहेब जल्द से जल्द स्वास्थ्य में सुधार आए ऐसी मंगल कामनाएं की! इस अवसर पर राजा धर्मेंद्र सिंह , रोहित दोहरे, पुष्पेन्द्र चंद्रा, नरेंद्र गबेल , रति सिदार,विपिन पटेल,चंद्रराम बरेठ, कमल राठौर, रोशन राठौर ,जाजंग गौटिया, कोमल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ