सक्ती (जांजगीर-चांपा), 23 सितंबर – क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सोमवार को रैनखोल गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रैनखोल के 52 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
सांसद जांगड़े ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मकसद दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार होगा।
इसके साथ ही, सांसद ने गांव के स्कूल का भी दौरा किया और वहां की शैक्षणिक व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन योजना की जांच की। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई के माहौल और भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनकी सेहत और शिक्षा दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।
सांसद के दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना रहा, और उन्होंने सांसद के प्रयासों की सराहना की। दौरे के दौरान भाजपा सक्ती के कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, जिला संयोजक डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे, बाराद्वार मंडल महामंत्री गेंद राम मनहर, सक्रिय कार्यकर्ता विजय जयसवाल, नरेंद्र साहू, पत्रकार ऋषि वैष्णव और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ