जोगी कांग्रेस ने पुनः कार्यकारिणी घोषित की, अर्जुन राठौर को बनाया गया सक्ति जिले काजिला अध्यक्ष



सक्ति -जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने नई कार्यकारिणी की सूची जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी की अनुशंसा पर अमित जोगी ने सक्ति विधान सभा के प्रभारी अर्जुन राठौर को सक्ति जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया एवम् रायपुर संभाग के पूर्व प्रभारी संतोषी रात्रे को महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया अर्जुन राठौर ने बतलाया की जब से जोगी कांग्रेस पार्टी बनने से अभी तक सक्ति विधान सभा के प्रभारी थे उन्होंने कहा कि जब जब क्षेत्र में अन्याय हुआ है और उसकी जानकारी मिलने पर अन्याय के खिलाप लड़ते आ रहे है इनकी सबसे बड़ी आंदोलन कुछ वर्ष पहले डुमरपारा शराब दुकान के खिलाप में 15 दिवस बिना अन्न जल के आमरण अनशन किया था लेकिन पूर्ववर्तीय सरकार ने शराब दुकान बंद करने के बजाय उल्टा कूट रचना कर गैर जमानती धारा का प्रयोग कर अर्जुन राठौर एवम् उनके 14 साथियों को 3 माह जेल की यात्रा करनी पड़ी थी इसलिये ये अपने विधान सभा और प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय जोगी कांग्रेसी कहलाते है। अर्जुन राठौर का कहना है कि पार्टी के दिए हुए दायित्वों का दुगुनी ऊर्जा और शक्ति के साथ निर्वहन करूंगा और सड़क से लेकर सदन तक जनता के हित में लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। इनकी नियुक्ति पर सक्ति जिले के समस्त जोगी सिपाहियो में खुशी की लहर आ गई है अर्जुन राठौर और संतोषी रात्रे के नियुक्ति पर चंद्रपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश चलाक ,, पूर्व जिला मीडिया सह प्रभारी महेन्द्र खांडे धनेश्वर रात्रे ,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र लहरे ठंडा राम सीदार , सुरज खूंटे संतोष पटेल भुनेश्वर मनहर संतोष विश्वकर्मा जितेश यादव मनमोहन महंत रतन सिंह टंडन बूंद राम सोनी संतोष सारथी कुशल बंजारे रविंद्र मल्होत्रा अजय भारती भीम सोनवानी ओम मल्होत्रा तिलक साहू पुष्पेंद्र चंद्रा रोहित यादव राधेश्याम बरेठ संतोष टंडन भुवनेश्वर बाबा दिनेश खूंटे महेश चौहान सीताराम कुर्रे गोविंद कुर्रे महावीर राठौर संजय राठौर योगेंद्र राठौर चूड़ामणि श्रीवास पप्पु भैना सहित सैकड़ों लोगों ने फोन एवम् मुलाकात कर बधाई एवम शुभकामनाएं दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689