*सक्ती।* जिले के अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ (सक्ती) के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने शालेय खेलकूद 2024-25 में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर राज्य स्तर में शाला सहित सक्ती विकास खण्ड एवं सक्ती जिला का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता दिनांक 21-09-2024 से 24-09-2024 तक बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजित हुआ था. विजेता खिलाड़ियो में नंदनी केंवट ने एथलेटिक्स के ऊंची कूंद 14 वर्ष बालिका इवेंट में राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई है साथ ही कबड्डी 14 वर्ष बालिका में तानिया राठौर एवं मालती अजगल्ले ने गोल्ड मेडल जीता है. इन खिलाडियों ने जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती एन. के. चंद्रा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सक्ती अमर सिंह राज से सौजन्य भेंट की. विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए डीईओ सक्ती द्वारा बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना की साथ उनके विद्यालय के शिक्षको के प्रयास की भी प्रसंशा की. इस अवसर पर बच्चो के साथ प्रधान पाठक समयलाल घृतलहरे, कोच संजीव कुमार सूर्यवंशी, पितरबाई सिंदार उपस्थित रहे।
वहीं ज़िला शिक्षा अधिकारी ऐनके चंद्रा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित भी किया। श्री चंद्रा ने कहा की शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे शर्वांगीण विकास के लिए ज़रूरी है, और प्रतिभावान बच्चे ही अपने माता पिता सहित अपने स्कूल का शिक्षकों का और ज़िला प्रदेश तथा देश का मान बढ़ाते हैं, हमें गर्व है की आज बच्चियाँ गोल्ड मेडल जीती हैं, आगे ये बच्चे देश के लिए भी खेलेंगी और हमें गौरवान्वित करेंगी।

0 टिप्पणियाँ