विषयांतर्गत लेख है कि मेरे प्रभारी जिला-सक्ती अंतर्गत संचालित शाo महाविद्यालयों में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष, शासकीय विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्षों एवं शासकीय चिकित्सालयों में जीवन दीप समिति में सदस्यों की सूची अनुशांसा सहित आपकी ओर आगे की कार्यवाही हेतु प्रेषित है।
संलग्न :- सभी समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की अनुशंसित सूची । जिसमें
श्री कृष्ण कांत चन्द्रा, डॉ खिलावन साहू, श्री मेघाराम साहू, श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव , श्रीमती विद्या सिदार, टिकेश्वर गवेल , राम नरेश सिंह यादव बने जिला चिकित्सालय जीवन दीप समिति के सदस्य के मनोनीत किया गया है
समुदाय स्वास्थ केन्द्र सक्ती में सदस्य राम अवतार अग्रवाल, प्रीतम गबेल, मांगेराम अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,संजय रामचन्द्र, ममता प्रेम पटेल,धनंजय नामदेव, प्रभारी मंत्री ने मनोनीत किया गया है


0 टिप्पणियाँ