नगर के हृदय स्थल नवधा चौंक में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया,स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानी की कीमत पर मिली आजादी अमूल्य... डा कात्यानी सिंह,देश की एकता और अखंडता कायम रखने हमेशा तत्पर रहें... अधिवक्ता चितरंजय पटेल








आजादी के ७७ वीं वर्षगांठ पर आज नगर के पवित्र एवम् हृदय स्थल नवधा चौंक सक्ती में आन बान शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इन पलों में मुख्य अतिथि डा कात्यानी सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों के कुर्बानियों की कीमत पर मिली आजादी हमारे लिए अमूल्य है इसलिए हम सबको राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। 

ध्वजारोहण कार्यक्रम के  अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आजादी के साथ ही हम देश के विभाजन की काली सुबह भी देखा है इसलिए हम सबको देश विभाजन की विभीषिका को स्मरण के साथ वीर बलिदानियों के बलिदान को सम्मान करते हुए आज संकल्प लेना चाहिए कि तमाम मतभेदों के बावजूद देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने लिए हम हमेशा एक और तत्पर रहेंगे तभी सच्चे मायनों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की सार्थकता साबित होगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आयोजकों के कार्य को सराहा तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गोपाल गौतम ने अभ्यागतों एवम लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन नारायण मौर्य कोंडके ने किया। 

ध्वजारोहण एवम् अतिथि उद्बोधन के पश्चात मिष्ठान्न वितरण कर आजादी की खुशियां मनाई गई। इस आयोजन में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, रिंकू निर्मलकर, एल्डर मेन घनश्याम देवांगन, पिंटू ठाकुर, बाबा देवांगन, गीता देवांगन आदि के साथ मोहल्लेवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

विदित हो कि गोपाल गौतम, रिंकू निर्मलकर एवम मोहल्लेवासियों के प्रयास से विगत कई सालों पवित्र नवधा रामायण स्थली में भव्य  ध्वजारोहण का आयोजन किया जाता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689