सक्ति- पुरे देश- दुनिया में बाबा रामदेव ने पतंजलि योग विद्यापीठ के माध्यम से जहां भारत देश में प्राचीन काल से चले आ रहे योग को एक नई दिशा दी, तो वही साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कर इसे पूरी दुनिया में स्थापित किया तथा पतंजलि योग विद्यापीठ आज भी पूरे देश में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में काम कर रहा है, तथा जगह-जगह पतंजलि योग विद्यापीठ के माध्यम से शाखाओं का गठन कर विगत एक लंबे समय से योग के कार्यक्रम किया जा रहे हैं
इसी श्रृंखला में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शक्ति जिले की महिला पतंजलि योग समिति ने शहर के बाईपास स्थित वासु रिसोर्ट में सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी श्रीमती कलावती ईश्वर लोधी के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, तथा इस कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी सुश्री दीपिका चौहान एवं तहसील प्रभारी श्रीमती मंजू त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे, तथा कार्यक्रम के दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम सहित विभिन्न योग की क्रियाओ पर प्रशिक्षकों ने प्रकाश डालते हुए योगाभ्यास करवाया, तो वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिला सदस्यों में भी योग को लेकर काफी उत्साह दिखाया गया
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला पतंजलि योग समिति शक्ति जिले की प्रभारी श्रीमती कलावती ईश्वर लोधी ने कहा कि आज पूरी दुनिया मैं
में लोगों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहतर रखने के लिए योग को अपनाया तथा बाबा रामदेव ने भी योग को लेकर पूरी दुनिया में एक जागरूकता लाई है तो वहीं शक्ति जिले में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा निरंतर योग को लेकर जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है तथा हम सभी मिलजुलकर नियमित रूप से करने के लिए आग्रह करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पतंजलि महिला योग समिति सहित वासु रिसोर्ट के सदस्यों का भी योगदान रहा

0 टिप्पणियाँ