आबकारी विभाग जिला सक्ती द्वारा 20.06.2024 को वृत्त मालखरौदा के ग्राम कुरदा थाना मालखरौदा में त्रिदेव जोल्हे पिता नानूराम उम्र 31 वर्ष के संज्ञान आधिपत्य से 21 ली महुआ शराब व श्रीमती जोल्हेे पति नानूराम उम्र 48 वर्ष के संज्ञान आधिपत्य से 10 ली महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध की कार्यवाही की जा रही है ।


0 टिप्पणियाँ