बिसाहू दास महंत जी सच्चे जनसेवक थे ... राकेश रोशन महंत




श्रद्धांजलि सभा, फल वितरण वस्त्र वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

-------------------------‐---- 

शक्ति( समाचार) जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति अधिवक्ता राकेश महंत के संयोजकत्त्व में कचहरी परिसर शक्ति में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक  निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया था जिसका शुभारंभ जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष नरेश   सेवक भूतपूर्व अध्यक्ष संदीप बनाफर ने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया  । स्वास्थ्य शिविर  में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया  गया। जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं  अधिकारी कर्मचारी पक्षकार एवं नागरिक गण पत्रकारगण उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया एवं आवश्यकता अनुसार दवा एवं चश्मा प्राप्त किए । इससे पूर्व  सुबह 9:00 बजे  मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में श्रद्धांजलि सभा एवं  मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया  । इस अवसर पर उपस्थित  नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व  का पुण्य स्मरण किया गया  तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया  गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश महंत पूर्व सदस्य जीवनदीप समिति ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, छत्तीसगढ़ राज्य  निर्माण के स्वप्न दृष्टा , शिक्षाविद, सच्चे जनसेवक ,गरीबों के मसीहा ,हसदेव बांगो बांध परियोजना के पैरोकार बताया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति एवं मातृ शिशु अस्पताल में  मरीजों को फल वितरण किया गया l अधिवक्ता राकेश महंत द्वारा अपने निवास अस्पताल वार्ड  नंबर 5  सकती में शाम 4:30 बजे स्वर्गीय बिसाहू दास  महंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र वितरण किया । उक्त कार्यक्रम में  नरेश सेवक अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शक्ति   पूर्व  अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शक्ति संदीप बनाफर लीलाधर चंद्रा जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के सचिव सुरित राम चंद्रा अधिवक्तागण श्याम सुंदर अग्रवाल गोविंद अग्रवाल सुभाष शर्मा पवन शर्मा पीयूष राय महेश अग्रवाल नरेंद्र पटेल  मुन्ना पटेल  मनोज अग्रवाल हुलास राम चौहान रथ राम पटेल रतन कसेर  देवेंद्र निर्मलकर उदय वर्मा मनोज जायसवाल  प्यारे लाल पटेल गनी खान प्रमोद पांडे दादू चंद्रा मुरली देवांगन कृष्ण कुमार देवांगन धर्मेंद्र धर्मेंद्र सोन भीम देवांगन संतोष साहू विनोद अग्रवाल अजीत सिंह छतरी कमल किशोर पांडे टीकाराम कुर्रे जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति  प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला शक्ति युवा नेता दिनेश बरेठ सम्मेलाल धारिया क्लेश पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के डॉक्टर कल्पना राठौर  गाइनेकोलॉजिस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर वीरेंद्र पुरी   सहित अन्य ग्रामीण जन नागरिक गण  उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689