प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विरोध में डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा भड़काऊ बयान देने पर निंदा करते हैं राजा धर्मेंद्र सिंह



राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामांकन हेतु दिनांक 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिए गए बयान को अमर्यादित, अपमानजनक, अभद्र, भड़काऊ और हिंसात्मक भाषण अर्थात हेट स्पीच की श्रेणी में मानते हुए राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा चरंदास महंत महंत ने जो बयान दिया है वह अशोभनीय है, अमर्यादित,भड़काऊ भाषण ,मर्यादा लांग दी है , चरणदास महंत अपने बेटा सूरज महंत को राजनीति में लौंच नहीं कर पाये उसका दर्द है पीड़ा है, चरंदास महंत को ।उनके पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत को कोरबा में विरोध झेलना पढ़ रहा, चुनाव जितना मुश्किल होगाया है इसलिए ऐसे बेतुका बोल रहे है , सठिया गए है।कोरबा लोक सभा हार का सदमा अभी से सता रहा है चरणदास महंत को। हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री के बारे में बोलके चरणदास महंत ने देश का अपमान किया है , महंत ने कहा कि, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। 

मोदी का मुड़े फोड़ने वाले बयान पर चरंदास महंत माफ़ी माँगे अभी।राजा धर्मेंद्र सिंह ने सवाल दागते हुए बताया 

चरंदास महंत पहले यह बतायें सक्ती के सटोरियो को कौन संरक्षण दे रहा है, जब तत्कालीन गृह मंत्री ताम्रद्वाज साहू ने करवायी करने चाहिए तब उनको किसने रोका यह बताये। सक्ती के विधायक , वर्तमान नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष यह बताये पिछले 5 साल से सक्ती में सट्टा इतना फल फूल रहा है इनको संरक्षण कौन दे रहा है , यह बताये ? खुद को गांधीवादी बताने वाले चरणदास महंत को पहले अपने चरित्र की चिंता करनी चाहिए। हिंसात्मक बयानबाजी कर वाह वाही लूटने का प्रयास न करें। कहा हजारों लाखों लोगों को रोजगार और आवास देने वाले जिंदल परिवार के नीवन जिंदल के बहाने कांग्रेस छोड़ने वालों को जूता मारने जैसा बयान अशोभनीय है। देश मोदी जी के साथ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689