भारतीय संविधान के मुख्य रचनाकार बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर सामाजिक न्याय के सशक्त हस्ताक्षर थे, यह बात बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज बाबा साहेब अंबेडकर के ७० वीं पुण्यतिथि पर उनके आदम कद प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय एवं समरसता के सशक्त हस्ताक्षर थे जिन्होंने समाज में जाति_पंथ_ वर्ग_ भेद से परे सर्व समाज के बीच समानता, समरसता और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु आजीवन प्रयासरत रहे।आज बाबा साहेब द्वारा रचित भारतीय संविधान के भलीभांति पालन से ही सर्व समाज के समुचित विकास के साथ ही सशक्त राष्ट्र निर्माण हेतु हिंदुस्तान अग्रसर है तथा विश्व गुरु की ख्याति अर्जित कर रहा है।
आज ७० वीं परिनिर्वाण दिवस पर प्रातः से ही बड़ी संख्या में लोग श्री उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने डटे रहे ।


0 टिप्पणियाँ