*प्रथम अपर जिला न्यायाधीश और कलेक्टर की उपस्थिति में दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस*






 दिव्यांग बच्चों के लिए समाज का सहयोग जरूरी - न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल 

दृष्टिबाधित बच्चों के हित में जिला प्रशासन सजग - कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो


         सक्ती 4 दिसंबर 2025/प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल और कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। इस दौरान दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती के दिव्यांग बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज का सहयोग जरूरी है ताकि वे भी पूरी सकारात्मकता से सामान्य जीवन यापन कर सकें। जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन को तारीफ ए काबिल बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि जिला प्रशासन आप सभी दृष्टिहीन बच्चों के मदद के लिए तत्पर है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल ने स्वागत भाषण करते हुए मंचस्थ अतिथि एवं अभिभावकों से दृष्टिहीन बच्चों के जीवन को प्रकाशित करने सदा आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया।

सर्व दिव्यांग कल्याण संघ के संरक्षक श्री जसबीर सिंह ने विद्यालय के समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया तो वहीं संचालक बिंदेश्वरी आदिले ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के स्थाई भवन की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का मंच संचालन उपाध्यक्ष श्री दादू केवट ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन संस्थापक श्री जसवंत आदिले द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, एस डी एम सक्ती श्री अरुण सोम ने भी संबोधित किया। मंच पर सर्वमाननीय न्यायाधीश श्री प्रशांत शिवहरे, न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल, सीजेएम सुश्री शुभदा गोयल, मजिस्ट्रेट श्रीमती दिव्य गोयल की गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में श्री मांगेराम अग्रवाल, प्राचार्य श्री दुलीचंद साहू, प्राचार्य श्री मनहर, स्काउट लीडर सुश्री कमलादपि गबेल आदि के साथ विद्यालय परिवार ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689