कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में उपसरपंच तोरेंद्र पटेल, पूर्व शिक्षक श्री मनोहर गुरुजी, सामाजिक कार्यकर्ता पवन साहू, आई.सी.ई. कम्प्यूटर सक्ति के डायरेक्टर गनपत पटेल, सन्तोष यादव, पंकज सिदार मनीराम पटेल साथ ही ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे।
साइकिल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल से बच्चों की शिक्षा सुगम होगी तथा आने-जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने और पढ़ाई में प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया और अंत में मुख्य अतिथि एवं पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।


0 टिप्पणियाँ