कलेक्टर महोदय, जिला सक्ती की अध्यक्षता में सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला सक्ती के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री कोमल चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री रामप्रसाद चन्द्रा, संरक्षक श्री सुशील राठौर, प्रवक्ता श्री प्रभात जायसवाल, श्री नरसिंह यादव एवं उपस्थित समस्त सहकारी समिति कर्मचारियों से हड़ताल स्थगित करने एवं शासन द्वारा जारी धान खरीदी नीति एवं निर्देशों के तहत् धान खरीदी कार्य करने के संबंध में चर्चा किया गया। चर्चा उपरांत उपस्थित सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला सक्ती के पदाधिकारियों एवं सदस्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल स्थगित कर शासन द्वारा जारी धान खरीदी नीति एवं निर्देशों के तहत् धान खरीदी कार्य करने की सहमति प्रदान की गयी तथा आज दिनांक 19.11.2025 को जिला सक्ती अंतर्गत समस्त संस्था प्रबंधक, विक्रेता एवं चौकीदार / भृत्य द्वारा हड़ताल स्थगन का पत्र सामूहिक रूप से कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा कल दिनांक 20.11.2025 को अपने-अपने समितियों में उपस्थित होकर धान खरीदी का कार्य शासन द्वारा जारी नीति तथा निर्देशों के तहत् निष्ठापूर्वक करने की बात स्वीकार किया गया।

0 टिप्पणियाँ